खुदकुशी से पहले 'दामाद' ने बनाया सुसाइड वीडियो, ससुराल वालों पर तंग करने का आरोप
भोपाल : ससुराल वालों से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इसके साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी बनाया है जिसमें उसने सनसनीखेज कारण बताया है. वह फांसी के फंदे पर झूल गया. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. ये दिल दहला देने वाली घटना इंदौर की है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक टेंट संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वीडियो में ससुराल वालों की प्रताड़ना की पूरी दस्तान सुना दी
लेकिन, आत्महत्या करने के पहले युवक ने खुद का वीडियो बनाया और ससुराल वालों की प्रताड़ना की पूरी दस्तान सुना दी. युवक के परिजनों के मुताबिक युवक को रातभर अन्नापूर्णा थाने पर बंद करके रखा गया. कथित तौर पर सुबह 1 हजार पुलिस को देने के बाद थाने से रिहा किया गया. युवक की बहन की माने तो मृतक पर ससुराल वाले इतना दबाव बना रहे थे कि आखिरकर परेशान हो कर युवक ने जान देना ही उचित समझा.
यह भी पढ़ें : 'कैशलेस' रिश्वत लेने वाला रेलवे अधिकारी गिरफ्तार, चेक से मांगा था पैसा
श्रद्धा सबुरी नगर ने मंगलवार शाम को फांसी लगाकर जान दे दी
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय योगेश छावरिया निवासी श्रद्धा सबुरी नगर ने मंगलवार शाम को फांसी लगाकर जान दे दी. उसने मौत के पहले अपनी बहन चंदा को फोन लगाया और कहा कि वह दुनिया छोड़ जा रहा है. जब चंदा अपने पति के साथ भाई के घर पहुंची तो वह जान दे चुका था. मृतक की बहन चंदा ने बताया कि योगेश का गौरव टेंट हाउस है. उसकी पत्नी का नाम नेहा है और उसकी एक बेटी परी और एक बेटा जिगर है.
पहले उसके साले बाली और सोनू से किसी बात पर विवाद हुआ था
एक दिन पहले उसके साले बाली और सोनू से किसी बात पर विवाद हुआ था. इधर, ससुर हरिश व सास निर्मला ने उसकी शिकायत थाने पर कर दी. जिसके बाद पुलिस ने रातभर अन्नापूर्णा थाने पर बंद रखा और सुबह 1 हजार रूपये लेने के बाद युवक को छोड़ा. आरोप है कि थाने से रिहा होने के बाद ससुर-सास और साला दवाब बना रहे थे. झूठे केस में फंसाने की धमकी के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
यह भी पढ़ें : डबल मर्डर के पीछे अवैध संबंध, 'ब्लैकमेलिंग' से तंग आकर प्रेमी ने मां-बेटी को मारा
पत्नी नेहा के साथ उसका तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था
इससे तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक पत्नी नेहा के साथ उसका तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था. सोमवार सुबह सुलह के लिए युवक, पत्नी से मिलने उसके कार्यालय गया था, जिसके बाद पत्नी के भाइयों से विवाद हुआ. बात हाथापाई तक पहुंच गई थी.
जानिए वीडियो में क्या कहा -
''मेरा नाम योगेश हैं. मेरी सास निर्मला जाधव, ससुर हरिश जाधव, पत्नी नेहा व साले मुझ पर प्रेशर बना रहे हैं. मेरे नाम की गलत रिपोर्ट कर रहे हैं. अन्नापूर्णा थाने पर भी रिपोर्ट की गई थी. मैंने कभी थाना नहीं देखा, लेकिन ये मुझे जेल भेज देंगे. कल रात को मैं मैनेजर से मिलने गया था.
इसी दौरान कुछ बात हुई और मेरा साला मुझे मारने के लिए डंडा लेकर आ गया. मेरी उन लोगों की हाथापाई हुई और गलती से मेरे हाथ से साले बाली को लग गई. वो अभी अस्पताल में है. मुझे रातभर अन्न्पूर्णा थाने पर बंद रखा गया. सुबह आया तो ससुराल वाले प्रेशर बना रहे हैं.
बोले कि तुझे अंदर करवा देंगे. थाने पर औरत होने के कारण तेरी पत्नी की ही चलेगी आदमी की पुलिस नहीं सुनती है. मेरे खिलाफ द्वारकापुरी थाने पर रिपोर्ट डाली है. आप वहां के फुटेज देख सकते हैं, जहां मेरा साला मुझे मारने आया था. मैं अब अकेला पड़ गया हूं.''