नई दिल्ली: सीबीआई कोर्ट ने शीना वोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को पुलिस की मौजूदगी में मुंबई में उनके पिता के अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी है. अनुमति मिलने के बाद इंद्राणी ने अपनी बेटी शीना वोरा के साथ पूजा-पठ कर पिता का अंतिम संसकार किया.
इंद्राणी को बाहर जाने की इजाजत देते हुए कोर्ट ने कहा, '''पुलिस सुरक्षा में जेल से बाहर लाया जा सकता और शाम सात बजे तक वापस जेल में लाना होगा. इस दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगी.''
15 दिसंबर को इंद्राणी के पिता उपेंद्र कुमार बोरा का निधन गुवाहाटी में हो गया था. शीना वोरा हत्याकांड के मुख्य गवाह और इंद्राणी के बेटे मिखाइल ने इंद्राणी के असम आने का विरोध किया था. शीना वोरा की हत्या साल 2012 में हुई थी और सितंबर 2015 से इंद्राणी मुंबई की भयाकुला जेल में बंदी हैं.