‘इंफोसिस की इंजीनियर ने कंपनी से की थी गार्ड की शिकायत’
कोझीकोड: पुणे स्थित इंफोसिस के कार्यालय में मृत मिली 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार का दावा है कि हत्या के आरोपी गार्ड के संबंध में उसने कंपनी से शिकायत की थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. केरल के कोझीकोड़ की रहने वाली रसिला राजू ओपी की इंफोसिस में तैनात सुरक्षा गार्ड भाबेन सैकिया ने कथित रूप से कंप्यूटर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. रसिला ने उसे घूरने को लेकर गार्ड को डांटा था.
दिल्ली: मंगोलपुरी मेंं पति ने की महिला की हत्या, जुर्म कबूल कर हुआ फरार
रसिला के मामा मनोज ने कहा, ‘‘हम रसिला की हत्या के मामले में विस्तृत जांच के लिए शिकायत करेंगे. पहले, यहां फोन पर बातचीत के दौरान उसने उक्त सुरक्षा गार्ड द्वारा परेशान किए जाने की बात कही थी. हालांकि, उसने कंपनी अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.’’ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कथित हत्या परिवार के लिए बड़ा सदमा है क्योंकि वे उसकी शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे.
दिल्ली: नरेला के ज्वेलरी शोरुम में डकैती, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
मनोज ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह बड़ा सदमा है. रसिला ने कल दिन में करीब ढ़ाई बजे अपनी सौतेली मां को फोन किया था और आराम से बात कर रही थी.’’ रसिला के पिता राजू आज सुबह आठ बजे कुछ रिश्तेदारों के साथ पुणे रवाना हुए. उसके कार्यालय ने सूचित किया था कि रसिला को कोई ‘‘मेडिकल इमरजेंसी’’ हुई है. उसके रिश्तेदारों ने पुणे में अन्य लोगों से पूछताछ की उसके बाद उन्हें हत्या की जानकारी मिली.