शादीशुदा महिला घर पहुंची तो कालिख पोती, साथी संग जूते की माला डाल घुमाया
यहां एक महिला और पुरुष को प्रेमी जोड़ा बता कर उनके साथ अमानवीय हरकत की गई है. दोनों के मुंह पर कालिख पोत कर उन्हें जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. घटना शुक्रवार की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला और पुरुष को प्रेमी जोड़ा बता कर उनके साथ अमानवीय हरकत की गई है. दोनों के मुंह पर कालिख पोत कर उन्हें जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. घटना शुक्रवार की है.
इस मामले में जब एक वीडियो वायरल हो गया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अभी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी इस मामले में हो सकती है. पुलिस का कहना है कि अन्य मोबाइल फूटेज भी मांगे गए हैं.
बताया जा रहा है कि महिला करीब एक माह से गायब थी और अपने कथित प्रेमी के साथ गांव पहुंची थी. वह शादीशुदा है और आरोपियों में उसके पति का परिवार ही शामिल है. जब वह घर पहुंची तो बीच सड़क पर महिला और उसके साथी के चेहरे पर कालिख पोत दी गई.
इसके बाद जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया. यही नहीं जब यह सब हो गया तो उनकी पिटाई भी की गई. प्रेमी को सभी ने मिलकर खूब पीटा. असल में शादीशुदा महिला एक महीने पहले अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. काफी खोजबीन भी हुई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ.
इसके बाद महिला अचानक एक व्यक्ति के साथ लौट आई. बताया जा रहा है कि यह उसका प्रेमी था. इसके बाद तो उनपर अमानवीय घटनाओं का पूरा क्रम ही शुरू कर दिया गया. किसी ने पुलिस आदि को सूचना नहीं दी और खुद ही सजा देने के लिए आगे आ गए.
लेकिन, जब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर आया और वायरल हो गया तो पुलिस-प्रशासन को सूचना मिली. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. इसमें महिला का अपमान, गाली-गलौच और मारपीट का आरोप शामिल है.
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
कांस्टेबल ने पहले की माता-पिता की हत्या, फिर खा लिया जहर !
नेवी जवान के अपहरण-हत्या में जांच तेज, चेन्नई से झारखंड तक पुलिस सक्रिय