नई दिल्ली: एक ओर दिल्ली पुलिस कमिश्नर दिल्ली की सड़कों पर देर रात गश्त लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस और कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बेखौफ अपराधी दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं. वारदात 29 और 30 जून की दरमियानी रात में करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली के गुजरावाला टाउन पार्ट-2 में वरुण के घर में हुई. वारदात की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार खौफ में है.
अपने घर के गेट से गाड़ी लेकर अंदर दाखिल होते हुए वरुण को अगले ही पल जो होने वाला है उसका अंदाज़ा भी नहीं था. गाड़ी के अंदर दाखिल होते ही जब घर के मालिक और इस मामले के पीड़ित वरुण गेट बंद करने गए तो 3 बदमाश हाथ मे रिवॉल्वर लिए गेट के अंदर घुस गए और गन पॉइंट पर वरुण और गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी से लूटपाट की. गाड़ी में उनके 2 बच्चे भी मौजूद थे. वरुण ने अपने परिवार की हिफाज़त को ध्यान में रखते हुए बदमाशों को अपने पास का सामान दे दिया.
इस मामले में दिल्ली पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों को पुलिस ने उसी रात आदर्श नगर इलाके में चेकिंग के दौरान इंटरसेप्ट किया था. जब बदमाश नहीं रुके तो पुलिस ने उन पर फायरिंग की जिसके बाद बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस का कहना है कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और बदमाशो की धरपकड़ जारी है.
मंगलौर एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, सभी 183 यात्री सुरक्षित
यह भी देखें