गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां के पॉश इलाके राजनगर में आज सुबह एक आईपीएस अधिकारी के पिता का शव बरामद किया गया है. आईपीएस संजीव त्यागी के पिता ईश्वर चंद त्यागी का शव उनके घर से बरामद किया गया है.


 


पुलिस के मुताबिक ईश्वर चंद के सिर पर कई चोट के निशान हैं. सिर पर गोली मारे जाने की भी आशंका है. आईपीएस संजीव त्यागी फिलहाल लखनऊ में कॉपरेटीव सेल में तैनात हैं. जिस घर से उनके पिता का शव बरामद हुआ है उस घर में परिवार के और लोग भी रहते हैं.



पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे घर के ही आदमी का हाथ हो सकता है. सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि वारदात के बाद से ही ईश्वर चंद का सबसे छोटा बेटा डब्बू फरार है, डब्बू की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वो पहले भी कई बार फायरिंग कर चुका है, पुलिस की कई टीम उसकी तलाश कर रही है.