चेन्नई: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 10 करोड़ रूपए के पुराने नोट किए जब्त
चेन्नई: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चेन्नई के एक ज्वेलर के शोरूम और घर में छापे मार कर 10 करोड़ रूपए मूल्य के पुराने नोट और कुछ किलोग्राम सोने के जेवरात और हीरे जब्त किए.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 10 करोड रूपए से ज्यादा मूल्य के 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नकदी के साथ ही कुछ किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण भी जब्त किए गए हैं.
इस बीच हैदराबाद से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले महीने नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 12 छापे मारे हैं, जबकि इस साल पहली अप्रैल के बाद से कुल 30 छापे मारे गए हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की डायरेक्टर नीना निगम ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक 22 करोड़ रूपए की नकदी जब्त की गयी है जिनमें 11 करोड़ रूपए नोटबंदी के बाद जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद से अब तक 280 करोड़ रूपए बिना लेखा के मिले हैं, वहीं 1.90 करोड़ रूपए के नए नोट बरामद किए गए हैं.