बेंगलूरू: आयकर विभाग ने इस हफ्ते की शुरूआत में एक कांग्रेसी विधायक के परिसरों पर मारे गए छापों के बाद 120 करोड़ रपये की अघोषित आय का पता लगाने का दावा किया है. साथ ही 1.10 करोड़ रुपए की नकदी और 10 किलो सोना जब्त करने का भी दावा किया है.


होसकोटे के विधायक एमटीबी नागराज और अन्य के खिलाफ कथित कर चोरी के आरोपों की जांच के तहत विभाग बृहस्पतिवार से ही नागराज के विभिन्न परिसरों पर तलाशी करता रहा है.


अधिकारियों ने कहा, ‘‘ कांग्रेसी विधायक के खिलाफ कर चोरी की जांच के मामले में मारे गए छापे में 120 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. 1.10 करोड़ रुपए की नकदी और 10 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया है.’’