नई दिल्ली/मुंबई : आयकर विभाग ने एक्सिस बैंक के दिल्ली के कृष्णानगर ब्रांच को नोटिस दिया है. बैंक में 12 फर्जी कंपनियों के खाते होने का शक जताया गया है. इस बारे में नोएडा सेक्टर 51 के सर्वे के दौरान जानकारी मिली थी. आयकर विभाग ने कृष्णानगर के 12 खाते के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं.
गुजरात : चायवाला निकला 'काला' कारोबारी, नए नोटों सहित करोड़ो हुए बरामद
बैंक के दो मैनेजरों से 10 करोड़ 10 लाख की नकदी मिली थी
इस बीच मुंबई के तिलक नगर इलाके में स्थित कोऑपरेटिव बैंक के दो मैनेजरों के मामले में मुंबई पुलिस ने आरबीआई और नबार्ड के अधिकारियों को जानकारकी दी. उनके पास से 10 करोड़ 10 लाख की नकदी मिली थी. दोनों संस्थानों से जांच में मदद भी मांगी गई है. मैनेजर का दावा है कि वो पैसा पुणे के बैंक के लिए ले जा रहे थे.
नोटबंदी के बीच लाखों का कालाधन दबा मिला, फायर ऑफिसर के घर छापा
एक घाटकोपर और दूसरा पिपंरी चिंचवाड़ का मैनेजर है
एक घाटकोपर और दूसरा पिपंरी चिंचवाड़ का मैनेजर है. इस मामले में जांच की जा रही है. विभाग का कहना है कि पैसे कहां से आए औऱ कहां जा रहे थे, इस बारे में जानकारी ली जा रही है. इनसब के बीच आयकर विभाग ने शिवसेना पार्षद से 16 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया है.
चंडीगढ़ में सवा दो करोड़ की हवाला राशि जब्त, कालेधन के रैकेट का भांडाफोड़
पालिका चुनाव मे धनंजय ने करीब 11 करोड़ की प्रापर्टी घोषित की थी
पालघर जिले के शिवसेना अध्यक्ष शिरीष चव्हाण के मुताबिक पालिका चुनाव मे धनंजय ने करीब 11 करोड़ की प्रापर्टी घोषित की थी. अगर कालाधन का गुनाह साबित हुआ तो शिवसेना कारवाई करेगी. दोनों ही मामलों में कागजात खंगाले जा रहे हैं और कुछ सवालों का जवाब भी मांगे गए हैं.
In Pics : नोटबंदी पर नया 'नाटक', पंडित जी को गुरुदक्षिणा में दिए पुराने नोट और फिर...