बिहार : तेलंगाना जेल से फरार कैदी जहानाबाद से गिरफ्तार
![बिहार : तेलंगाना जेल से फरार कैदी जहानाबाद से गिरफ्तार Jail Break Accused Arrested From Bihar बिहार : तेलंगाना जेल से फरार कैदी जहानाबाद से गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/08144727/jail_1_0-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना : तेलंगाना के वारंगल जेल से फरार एक कैदी को सोमवार रात पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने मंगलवार को कहा कि तेलंगाना के वारंगल जेल से फरार राजेश यादव को घोसी के सोहो बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार राजेश यादव वारंगल जेल में दो लोगों की हत्या में सजायाफ्ता है और पिछले दिनों जेल से फरार हो गया था. गिरफ्तार राजेश जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वारंगल पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार राजेश जहानाबाद में है.
इसी सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस रविवार को जहानाबद पहुंची थी. वारंगल जेल से फरार होने के बाद राजेश अपने रिश्तेदार शंकर यादव के गांव सोहोबिगहा में छिपकर रह रहा था. जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानूनी कागजी कारवाई के बाद तेलंगाना पुलिस राजेश को वहां ले जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)