जयपुर : नोटबंदी के बीच जयपुर एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, जब चीफ फायर ऑफिसर दिनेश वर्मा के घर की तलाशी ली गई तो बड़ी राशि बरामद की गई. घर की तलाशी में 60 लाख नकद रुपए बरामद किये गये जिसमें 40 लाख रुपये 2 हजार के नए नोट है.


चंडीगढ़ में सवा दो करोड़ की हवाला राशि जब्त, कालेधन के रैकेट का भांडाफोड़


मिठाई के डब्बे में 3 लाख रुपए कैश और आईफोन-7 को घर से बाहर फेंका


एसीबी की टीम की घर पर दबिश की खबर मिली तो घरवालों ने मिठाई के डब्बे में 3 लाख रुपए कैश और आईफोन-7 को घर के बगल में खाली प्लाट में फेंक दिया. घर में एसीबी का सर्च ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा. बैंक के लॉकर्स की चाबी से लेकर जमीनों के दस्तावेज भी एसीबी ने बरामद किये हैं. अभी पूछताछ चल रही है.


Pics : शहर-शहर काले कुबेरों में खलबली, कभी गंगा में ब्लैकमनी तो कभी गटर में ! 


सूरत : कुल 6 लाख रुपयों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है


इसबीच नोटबंदी के बाद से देश में काली कमाई के कुबेरों से नोटों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में जबलपुर पुलिस ने दो हजार के नए नोट और सौ रुपए के नोटों के कुल 6 लाख रुपयों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और 9 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं.


In Pics : नोटबंदी पर नया 'नाटक', पंडित जी को गुरुदक्षिणा में दिए पुराने नोट और फिर... 


25 प्रतिशत पर पुराने नोट के बदलने वाले गिरोह की शिकायतें


बताया जा रहा हैं कि पुलिस को लंबे समय से 25 प्रतिशत पर पुराने नोट के बदलने वाले गिरोह की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस इन मामलों में जांच में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि इसमें कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं. इसके साथ ही अन्य स्थनों से पैसे भी बरामद हो सकते हैं.