जम्मू: नाबालिग बेटी की हत्या कर पिता ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, अब हुआ गिरफ्तार
कुछ दिन पहले आरोपी पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी लापता है. शक होने पर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल किया.
जम्मू: जम्मू के पुंछ जिले में पुलिस ने एक पिता को अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हत्यारे पिता ने न केवल अपनी बेटी की हत्या की, बल्कि उसके शव को बिना किसी को बताए दफन भी कर दिया था.
मामला जम्मू के सीमावर्ती पुंछ जिले के धारा गांव का है, जहां के रहने वाले रियाज अहमद मीर ने कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी कुछ दिनों से लापता है. इस शिकायत के आने के बाद एसएसपी पुंछ ने गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए एक टीम बनाई और जांच के दौरान इस पुलिस टीम को लड़की की गुमशुदगी की शिकायत कराने वाले उसके पिता पर ही कुछ शक हुआ.
सख्ती से पूछताछ पर कबूला गुनाह
जब पुलिस ने पिता को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पिता के मुताबिक उसने ही अपनी बेटी का कत्ल किया और उसके बाद बिना किसी को बताए उसके शव को दफना दिया.
शव का हुआ पोस्टमार्टम
आरोपी पिता के इस खुलासे के बाद पुंछ के डीएम से निर्देश लेते हुए पुलिस ने उस कब्र को खुदवा कर लड़की के दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला और उसका पोस्टमार्टम कर शव को लड़की के मामा के हवाले कर दिया. पुंछ पुलिस के मुताबिक इस मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
जम्मूः पिता पर लगा 10 साल की बेटी से छेड़छाड़ का आरोप, समाज सेवी संगठन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारी पर डीएम रहने के दौरान रेप का आरोप, हो सकती है गिरफ्तारी