(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jamshedpur Crime: पति की हत्या कर घर में ही जलाई लाश, पुलिस को रोकने के लिए दरवाजे पर दौड़ाया करंट- महिला गिरफ्तार
Jamshedpur Crime: पड़ोसियों के मुताबिक मीरा सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. बीती रात उनके घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को किसी अनहोनी का शक हुआ.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड सुभाष कॉलोनी में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को घर में ही जलाने की कोशिश की. महिला ने खुद को घर में कैद कर लिया और पुलिस को घर के अंदर दाखिल होने से रोकने के लिए दरवाजे पर बिजली का करंट दौड़ा दिया. महिला लाठी लेकर छत पर चढ़ गई और पड़ोसियों को धमकाया. पुलिस बड़ी मुश्किल से घर के अंदर दाखिल हुई, जहां से उसके पति अमरनाथ सिंह का अधजला शव बरामद किया गया.
आरोपी महिला की मानसिक स्थिति नहीं है ठीक
अमरनाथ सिंह ट्रांसपोर्टिंग और रियल इस्टेट के बिजनेस से जुड़े थे. हत्या की आरोपी उनकी पत्नी मीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओल्ड सुभाष कॉलोनी लाइन नंबर 3 सी स्थित मकान में रहने वाले मीरा सिंह और अमरनाथ सिंह के दो बच्चे हैं, जो पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में पुणे और बेंगलुरु में रहते हैं. पड़ोसियों के मुताबिक मीरा सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. बीती रात उनके घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को किसी अनहोनी का संदेह हुआ. पता चला कि अमरनाथ सिंह चार-पांच दिनों से घर के बाहर नहीं आए हैं.
बिजली कटवाने के बाद घर में घुसी पुलिस
पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुणे में रहने वाले उनके बेटे को दी. उनके बेटे ने जमशेदपुर पुलिस को फोन कर सूचना दी. इसके बाद उलीडीह और मानगो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो मीरा सिंह हंगामा करने लगी. वह लाठी लेकर छत पर चढ़ गईं और लोगों को धमकाने लगीं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर में बिजली का करंट दौड़ा दिया. बाद में पुलिस ने इलाके की बिजली कटवाने के बाद घर में एंट्री की तो अमरनाथ सिंह का अधजला शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें - उन्नाव में प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, दोनों को एक दूसरे से बांधकर किया अधमरा- वीडियो आया सामने