धनबाद: कोयला खदानों के लिए मशहूर झारखंड के धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार लोगों की हत्या हुई है. हत्या के लिए एके 47 राइफल का इस्तेमाल किया गया है. पूर्व डिप्टी मेयर के समर्थक इसे राजनीतिक हत्या बता रहे हैं.
हत्या से पहले पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह चार लोगों के साथ फॉर्चूनर कार में सवार थे. नीरज सिंह ड्राइवर के बगल में बैठे थे. पुलिस को मौके से करीब 50 खोखे बरामद हुए हैं.
नीरज सिंह अपने घर की ओर जा रहे थे. उनकी गाड़ी शहर के व्यस्त मानेजाने वाले सरायढेला के स्टील गेट के पास से गुजर रही थी. ब्रेकर में उनकी गाड़ी धीमी हुई तभी हमलावरों ने एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कार में चार लोग सवार थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सका. नीरज सिंह के अलावा उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड और अशोक यादव नाम के उनके साथी की इस हमले में मौत हो गई.
नीरज सिंह कांग्रेस के नेता थे और 2014 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. नीरज कोयलांचल के बेताज बादशाह माने जाने वाले सूर्यदेव सिंह के भतीजे थे. सूर्यदेव सिंह के बेटे संजीव सिंह अभी झरिया से बीजेपी के विधायक हैं.
कोयले के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर धनबाद में गैंगवार का पुराना इतिहास रहा है. सवाल ये है कि कल जो हुआ वो कहीं इसी का नतीजा तो नहीं.