रांची : झारखंड के बोकारो जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक रेलवे स्टेशन की सिग्नल एवं संचार व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक मालगाड़ी के इंजन को भी आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब साढ़े 11 बजे यह घटना हुई जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें : जेवर कांड : कांग्रेस-सपा ने बीजेपी के घेरा, बताया प्रदेश सरकार के माथे का कलंक
माओवादियों ने स्टेशन के सिग्नल एवं संचार प्रणाली में आग लगा दी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘माओवादियों ने स्टेशन के सिग्नल एवं संचार प्रणाली में आग लगा दी और वहां खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा कर उसे आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया. सीआरपीएफ की कमांड में सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे.’ अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने स्टेशन परिसरों में राज्य सरकार के खिलाफ लिखे पर्चे भी चिपका दिए.
यह भी पढ़ें : गुरूग्राम में इंसानियत शर्मसार : सरेराह छेड़खानी, पुलिसवाले भी नहीं आए बचाने
26वीं बटालियन और बोकारो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 26वीं बटालियन और बोकारो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ा दी है. इसके साथ ही रेलों की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है. नक्सलियों की यह घटना तब हुई है जब जंगलों में उनके खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है.