रांचीः झारखंड में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां चोरों ने घर के सामान पर हाथ साफ करने से पहले जमकर दावत उड़ाई. खास बात ये है कि ये घर एक कोरोना संक्रमित मरीज का है, जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. जमशेदपुर के इस मामले में चोरों ने आधी रात को घर में घुसकर पहले मटन बनाया और दावत की. उसके बाद वो घर से नकद और जेवर लेकर फरार हो गए. मरीज के भाई ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.
चोरी का ये मामला जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के मालिक कुछ वक्त पहले ही संक्रमित पाए जाने के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए थे. वो जुगलसाई नगर परिषद के तहत कोरोना सर्विलांस टीम का हिस्सा थे और इसी दौरान संक्रमित हुए थे.
संक्रमित पाए जाने के बाद घर हुआ था सील
संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि उनके घर को सील कर दिया गया था. इस दौरान उनका परिवार अपने गांव चला गया था. ऐसे में आधी रात को चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया, जिसमें वो 50 हजार रुपये नकद और करीब इतनी ही कीमत के जेवर चुराकर भाग गए.
इस मामले में पीड़ित के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. भाई ने बताया, “8 जुलाई को वो संक्रमित पाए गए थे और उन्हे टाटा मेन अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया है. उसके बाद से उनका घर सील था. उनकी पत्नी और बच्चे पिछले एक महीने से गांव वाले घर में रह रहे हैं.”
चोरों ने बनाया मटन, चावल और रोटी
भाई ने साथ ही बताया कि उनके भाई ने घर की हालत का जायजा लेने के लिए उन्हें भेजा था और इस दौरान पड़ोसियों ने बताया कि घर का पिछला दरवाजा टूटा है, जिसके बाद उन्हें चोरी के बारे में पता चला. भाई ने कहा, “चोरों ने मटन, चावल और रोटी पकाई और घर में दावत उड़ाई. इसके बाद वो भाग गए.”
पुलिस के मुताबिक, इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है और गार्ड तैनात कर दिये गए हैं. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: लुटेरों ने SBI के ATM को विस्फोटकों से उड़ाकर लूटे 22 लाख रुपए
देश में कोरोना का खतरा और बढ़ा, IMA ने कहा- स्थिति बेहद खराब, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू