श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकी गतिविधियों का सामना कर रहे हैं. लगातर मुठभेड़ की खबरें भी आ रही हैं. लेकिन, इस बीच यहां चोर भी सक्रिय हैं. ऐसे ही एक गिरोह ने एक एटीएम मशीन पर ही हाथ साफ कर दिया है.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद : पंजाब नेशनल बैंक में सेंध लगाकर लॉकर्स पर हाथ साफ, करोड़ से ज्यादा की चोरी
यह चोरी रात के समय पंपोर के कदलाबल क्षेत्र में हुई
पंपोर में चोर एचडीएफसी बैंक का एटीएम चुराकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि यह चोरी रात के समय पंपोर के कदलाबल क्षेत्र में हुई. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इससे पहले भी अपराधियों ने बैंकों को निशाना बनाया है.
यह भी पढ़ें : 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज की सफल सर्जरी, डाक्टर ने कहा- 'हां, उसके पास भी है दिल'
मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है
पुलिस अधिकारी ने श्रीनगर में कहा, "मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. एटीएम में कितनी धनराशि थी, अभी इसका सही पता नहीं चल पाया है."