घर वापस लौटी 4 दिनों से लापता जेएनयू की पीएचडी छात्रा, कहा अपनी मर्जी से गई थी
जेएनयू की ये छात्रा पिछले 4 दिनों से लापता थी. 26 साल की ये छात्रा मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है और इंटीग्रेटेड एम.फिल एंड पीएचडी का कोर्स कर रही है.
नई दिल्ली: जवाहर लालनेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की26 वर्षीय लापता छात्रा आज वापस लौट आई. छात्रा 11 मार्च से लापता थी. पुलिस ने बताया कि घटना तब प्रकाश में आई जब छात्रा के परिजनों ने 12 मार्च को वसंत कुंज पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
उन्होंने बताया कि छात्रा आज वापस लौट आई और उसने बताया कि वह कहीं‘ बाहर’ गयी थी. छात्रा से पूछताछ जारी है. वह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की छात्रा है. उन्होंने बताया कि छात्रा ने10 मार्च को अपने परिवार से बात की थी लेकिन 11 मार्च से उसका फोन बंद आ रहा था.
पुलिस ने बताया कि परिवार ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है. 26 साल की ये छात्रा मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है और इंटीग्रेटेड एम.फिल एंड पीएचडी का कोर्स कर रही है.
10 मार्च को हुई बातचीत में छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जा रही है. परिवार ने जब 11 मार्च की सुबह दोबारा उसे कॉल किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला. तभी से ही उसके साथ परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पाया था.
इसके बाद छात्रा का भाई और पिता उसे तलाश करने और उसकी खैरियत जानने के लिए जेएनयू कैंपस के अंदर उसके हॉस्टल में भी गए लेकिन उसका कमरा बंद मिला. हर जगह तलाश करने के बाद उसके पिता ने 12 मार्च को पुलिस में एक लिखित शिकायत दी थी. पुलिस इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 365 के तहत यानि अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर छात्रा को तलाश करने की कोशिश कर रही थी.