नई दिल्ली : भारत-पाक क्रिकेट मैच के जश्न के दौरान बीती रात जेएनयू में ईरानी मूल के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप छात्र संगठन एबीवीपी पर लगा है. पीड़ित छात्र की तरफ से जेएनयू के प्रॉक्टर को शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि भारत-पाक का मैच खत्म होने के बाद झगड़ा हुआ.
कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र भारत की जीत का जश्न मना रहे थे
सूचना के अनुसार जेएनयू के दामोदर होस्टल के पास कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र भारत की जीत का जश्न मना रहे थे. उसी दौरान उनकी ईरानी मूल के छात्र के साथ झड़प हुई. जिस वक़्त ये घटना हुई उस वक़्त स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ के काउंसलर वहां मौजूद थे. काउंसलर फैसल ने बताया कि जश्न के दौरान जब सिक्युरिटी गार्ड ने छात्रों को पटाखे जलाने से रोकने की कोशिश की तो एबीवीपी के छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी मारपीट की.
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद : सीसीटीवी में कैद हुए कांट्रेक्टर के कातिल, अब खुलेगा कातिलों का राज
ईरानी स्टूडेंट की तरफ से एक लिखित शिकायत प्रॉक्टर को दी गई है
उसी दौरान वहां से गुजर रहे ईरानी स्टूडेंट के साथ भी मारपीट की गई. जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट मोहित ने बताया की चश्मदीद फैसल और ईरानी स्टूडेंट की तरफ से एक लिखित शिकायत प्रॉक्टर को दी गई है. हालांकि, इस वक़्त प्रॉक्टर नहीं है तो सिक्योरिटी ऑफिस में फिलहाल शिकायत दी गई है. लोकल पुलिस को भी जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कॉल किया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ईरानी मूल के छात्र ने मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया
इस पूरे मामले में ईरानी मूल के छात्र ने मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया है. हालांकि पीड़ित छात्र ने पूरी घटना की जेएनयू प्रशासन के पास एक लिखित शिकायत दी है. पुलिस भी इस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : नोएडा हत्याकांड खुलासा : 'नाकाबलियत' को दे दिया लड़की के 'बेवफाई' का नाम, खुन्नस में किया खून