नई दिल्ली: एनसीआर में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का बड़ा जाल फैला हुआ है. पुलिस के सामने एक ऐसे ही गिरोह की कारस्तानी सामने आई है. गिरोह ने 50 से ज्यादा लोगों से ठगी कर के लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं. आश्चर्य की बात है कि उन्होंने इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाया था.
कोरोना की वजह से रोजगार की हालत पहले ही खराब है ऐसे में लोग नौकरी के झांसे में आसानी से आ जा रहे हैं. यह गिरोह लोगों से 30 हजार से 5 लाख रुपए तक की मांग करता था. विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट भी अपने पास रख लेता था. इसी सप्ताह सभी को पासपोर्ट और वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट से सभी 50 युवकों को विदेश जाना था.
लेकिन, जब लोग कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो सभी वहां से फरार थे और वहां ताला लटका था. ठगी का एहसास होने पर सभी ने स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी. ठगी के शिकार लोगों में ज्यादातर पीड़ित नेपाल, पूर्वांचल और बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने सेक्टर-58 कोतवाली, नोएडा में शिकायत करवाई थी. इसमें उन्होंने कहा था उन्होंने फेसबुक पर विज्ञापन देखा था.
कंपनी ने कनाडा, सऊदी, मलेशिया, ओमान, मालदीव और दुबई में नौकरी दिलाने का दावा किया था. इसके साथ ही स्किल्ड नौकरी के साथ ऑफिस जॉब की बात भी कही थी. विज्ञापन देखकर उन लोगों ने कंपनी से संपर्क किया. इसके बाद ठगों ने अलग-अलग रकम की डिमांड सभी से की. उनके जाल में 50 लोग फंसे थे जिनसे उन्होंने कुल 50 लाख रुपए लिए थे.
ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने सेक्टर-58 में ऑफिस खोल रखा था. भरोसे के लिए स्टांप पेपर पर बकायदे करार भी हुआ. जिस स्थान पर यह कंपनी चल रही थी वहां पर पहले से 17 अन्य कंपनियों के ऑफिस चल रहे थे. आरोपी ने तीन माह के एग्रीमेंट पर दफ्तर किराए पर लिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी पकड़ में आएंगे.
यह भी पढ़ें:
शराब के नशे में कर दी दरिंदगी, छह माह की बेटी की पटक कर हत्या