विदेशी दुल्हन का दर्द, 'जुल्म' की कहानी जान आप भी रह जाएंगे हैरान
जयपुर : दूर देश पेरु से जब कारमेन डे पिलर नाम की ये महिला दुल्हन बन कर भारत आई थी तब उसके मन में बहुत से सपने थे. उसे लगा था कि एक प्यार भरा संसार उसे यहां जरूर मिलेगा. लेकिन, कुछ समय बाद ही कारमेन के साथ जो कुछ होने लगा उसके सारे सपने चूर चूर हो गए. विदेशी दुल्हन पर हुए 'जुल्म' दर्दनाक हैं और हैरान करने वाले हैं.
महिला पुलिस का 'सिंघम अवतार', दीवार फांद कर पकड़ी बंद कमरे की 'रंगरलियां'
कारमेन और जोधपुर के रहने वाले योगेश की शादी हुई थी
कारमेन का कहना है कि उस पर पैसों के लिए दबाव बनाया जाने लगा. यहां तक कि उस के साथ मार पीट भी की जाने लगी. कारमेन और जोधपुर के रहने वाले योगेश की शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद कारमेन ने दो बच्चों को जन्म दिया. साथ ही उसने अपना काम भी शुरु किया. जिससे उसे काफी अच्छी आमदनी भी होने लगी.
लाज बचाने को हथियारबंद गुंडों से भिड़ी 'मर्दानी', बेहोश होने तक लड़ती रही
कहना है कि वो ही योगेश का पूरा घर चलाती थी
कारमेन का तो यहां तक कहना है कि वो ही योगेश का पूरा घर चलाती थी, जबकि योगेश ने काम करना बंद कर दिया था. योगेश के घर की हर चीज को कारमेन अपनी कमाई से लाई हुई बताती हैं. धीरे-धीरे कारमेन और योगेश के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी और अब दोनों एक-दूसरे पर पैसे और बच्चों को लेकर इल्जाम लगा रहे हैं.
बहू के बेडरूम में ससुर ने लगाया सीसीटीवी कैमरा, करता था 'ताकझांक' !