इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप
इनकम टैक्स के एक ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.
![इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप joint commissioner of income tax patna arrest इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/08102647/ARREST-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: इनकम टैक्स के एक ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.
2005 बैच के आईआरएस अधिकारी रामबाबू गुप्ता पटना में इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर हैं और एकलव्य कोचिंग सेंटर के नाम से एक संस्थान भी चलाते हैं. पीड़ित छात्रा इसी संस्थान में पढ़ती है.
कोचिंग के हॉस्टल में छात्राएं रह कर पढ़ाई करती हैं. शनिवार को यहां फिल्म दिखाई जाती है. जब सभी फिल्म देखने चले गए तो किसी कारण से पीड़ित नहीं गई. उसका आरोप है कि गुप्ता उसे अकेला देख कर कमरे में घुस आए.
छात्रा ने जैसे तैसे उन्हें कमरे से निकाला और अपने पिता को फोन पर मामले की जानकारी दी. पीड़िता के पिता तुरंत ही सिक्कम से मौके के लिए रवाना हो गए. पटना पहुंच कर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)