टीवी चैनल में नौकरी के बहाने महिला से रेप, पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि वह 2016 में पत्रकार के संपर्क में आयी और उसे चैनल में नौकरी पेशकश की.
नई दिल्ली: एक महिला की रेप संबंधी शिकायत पर टीवी चैनल के एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) बी के सिंह ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि वह 2016 में पत्रकार के संपर्क में आयी और उसे चैनल में नौकरी पेशकश की. वह अप्रैल, 2017 में चैनल से जुड़ गयी.
सिंह ने कहा, "उसने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर उस व्यक्ति ने पिछले साल नौ जून को उससे रेप किया और बाद में भी कई बार उसके साथ ऐसी हरकत की."
अधिकारी के अनुसार महिला ने दावा कि पिछले साल अक्टूबर में उसे पता चला कि वह व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. पीड़िता ने 13 फरवरी को पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. बीती रात को तुगलक रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. सिंह के अनुसार पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है. किसी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.