दिल्ली: छत में छेद कर लूट लिया सोना, ज्वैलरी शॉप में 'करोड़ों' की चोरी
देश की राजधानी के कालका जी इलके में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में चौंकाने वाली चोरी हुई है. दुस्साहसी चोरों ने शोरूम की छत में छेद कर के चोरी को अंजाम दिया है.
![दिल्ली: छत में छेद कर लूट लिया सोना, ज्वैलरी शॉप में 'करोड़ों' की चोरी Kalkaji jewellery showroom burgled by thieves दिल्ली: छत में छेद कर लूट लिया सोना, ज्वैलरी शॉप में 'करोड़ों' की चोरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25031314/delhi-police-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की राजधानी के कालका जी इलके में स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में चौंकाने वाली चोरी हुई है. दुस्साहसी चोरों ने शोरूम की छत में छेद कर के चोरी को अंजाम दिया है. तीन मंजीले शोरूम से काफी गहना चोर उड़ा ले गए हैं. अभी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. लेकिन, माना जा रहा है कि करोड़ों की चोरी हुई है.
कालका जी (KalkaJi) के एच ब्लॉक में यह शोरूम है. यहां तक की जब शोरूम बंद होता है तब भी हथियारबंद गार्ड यहां तैनात होते हैं. डीसीपी, साउथ-ईस्ट आरपी मीना के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे शोरूम मालिक का फोन सीधे एसएचओ के पास आया. फोन पर सेंधमारी की जानकारी दी गई लेकिन नुकसान का आकलन अभी पूरा नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया कि शोरूम की छत पर सेंधमारी कर के चोर अंदर आए थे. साथ ही सीसीटीवी में एक संदिग्ध चोर की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन पुलिस अभी तक यह नहीं बता पा रही है कि कुल कितने लोग इस चोरी में शामिल थे. अभी मौके पर फिंगर प्रिंट्स आदि की तलाश चल रही है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.
सीसीटीवी फूटेज को लेकर पुलिस सकारात्मक है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा हो जाएगा. जिस शोरूम में यह चोरी हुई है उसका नाम अंजली ज्वैलर्स है. यह एक शोरूम्स की चेन है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है. इनकी कई अन्य ब्रांच भी हैं.
आसपास के दुकानदारों के अनुसार घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था. शोरूम के सीसीटीवी के अलावा अन्य स्थानों पर लगे कैमरों की फूटेज भी खंगाली जा रही हैं. इसके साथ ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ के लिए लिस्ट भी तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
आलीशान होटलों में चल रहा था 'सेक्स रैकेट', 8 मॉडल्स को कराया मुक्त
धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत पहला मामला दर्ज, MP में एक गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)