Karauli Baba Case: कानपुर के करौली बाबा को नोएडा के डॉक्टर ने किया चैलेंज तो समर्थकों ने कर दिया हमला, पुलिस करेगी पूछताछ
Karauli Shankar Baba in Kanpur: मारपीट के मामले में बाबा से पूछताछ करने के लिए कानपुर पुलिस की टीम करौली आश्रम जाएगी. इसके अलावा बिधनू पुलिस मारपीट वाले स्थान का मौका-मुआयना करेगी.
Karauli Shankar Baba in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक स्वयंभू बाबा करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के चमत्कार को नोएडा के डॉक्टर ने चुनौती दे दी. इससे भड़के करौली शंकर बाबा के समर्थकों ने डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
In UP's Kanpur, a Noida doctor challanged a self proclaimed Godman man Karauli Baba alias Santosh Singh Bhadoriya to showcase his magical powers. This is what later happened to the doctor. pic.twitter.com/ZZ2ILEKQVd
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 22, 2023
इन वीडियो में डॉक्टर को बाबा से चमत्कार दिखाने की बात करते हुए देखा जा सकता है. जिस पर गुस्से में भड़का संतोष सिंह भदौरिया उसे बाहर निकल जाने को कहता है. इसी बीच वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं. अब मामले में बाबा से पूछताछ करने के लिए कानपुर पुलिस की टीम करौली आश्रम जाएगी. इसके अलावा बिधनू पुलिस मारपीट वाले स्थान का मौका-मुआयना करेगी.
पीड़ित डॉक्टर से संपर्क में कानपुर पुलिस
पीड़ित डॉक्टर की पहचान नोएडा निवासी सिद्धार्थ चौधरी के रूप में हुई है. कानपुर में करौली बाबा के आश्रम में हुए हमले में नोएडा के पीड़ित डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से कानपुर पुलिस संपर्क कर रही है. कानपुर के डीसीपी साउथ ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल सिद्धार्थ चौधरी केस की पड़ताल पर पूरा ध्यान है. पिछले अपराधिक रिकॉर्ड पर कोई शिकायत मिलने पर ही मामले की जांच पड़ताल होगी.
#BREAKING | कानपुर के विवादित बाबा का नया वीडियो आया सामने..@romanaisarkhan | @aparna_journo | @gyanendrat1 https://t.co/smwhXUROiK #KarauliSarkar #Kanpur #UttarPradesh pic.twitter.com/nhhGk2vLJG
— ABP News (@ABPNews) March 22, 2023
आखिर कौन है संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा?
संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा है. आपराधिक लिस्ट में करौली बाबा के खिलाफ हत्या के केस भी दर्ज हैं. इसके अलावा, संतोष सिंह उर्फ करौली बाबा पर जमीनों पर कब्जा करने का भी आरोप हैं. आज से करीब 29 साल पहले 4 अगस्त, 1994 में कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में एक शख्स की हत्या हुई थी. इस मामले में संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद में करौली बाबा को जमानत पर रिहा किया गया था.