कानपुर: बिग बॉस से मशहूर हुईं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के शो में बवाल मच गया. कानपुर के ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में यह कार्यक्रम हो रहा था. सपना के डांस से भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस के लिए मामला संभालना भी मुश्किल हो गया. हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.


जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि सपना मंच पर डांस कर रही थीं और लोग कुर्सियां तोड़ रहे थे. लोगों ने वाहनों को गिरा दिया और खूब हंगामा किया. पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं.



सपना के परफॉर्मेंस के बाद भीड़ भड़कने लगी और पुलिस की लाठियों से भी नहीं रुकी. सभी आगे बढ़ कर कार्यक्रम को देखना चाह रहे थे जिससे अव्यवस्था फैल रही थी. खुद सपना ने मंच से कई बार माइक पर लोगों से शांत रहने की अपील की लेकिन लोग मंच तक चढ़ आए.


बेरीकेटिंग टूट गई, भीड़ ने मंच पर पत्थर भी फेंके और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इसके बाद तो लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. सपना तो तुरंत मंच से हटाया गया और सुरक्षित जगह भेजा गया.