बेंगलुरु : कर्नाटक के टुमकुर में झंकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. उड़ीसा में अस्पताल से कंधे पर पत्नी के शव को ले जाने की घटना के बाद कर्नाटक में भी इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां एक बच्ची के शव को ले जाने के लिए पिता को मोपेड का इस्तेमाल करना पड़ा. अस्पताल की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई.
यह भी पढ़ें : मेट्रो के सामने कूदी महिला, ट्रेन के धक्के से उछल कर चली गई पटरी से दूर
20 साल की लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
गौरतलब है कि टुमकुर में एक 20 साल की लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पिता का आरोप है कि उसे कोई डाक्टर देखन के लिए नहीं आया. इसके बाद जब शव को ले जाने की बारी आई तो उन्हें मोपेड पर ही शव को ले जाना पड़ा. यह काफी दर्दनाक दृश्य था.
यह भी पढ़ें : मुंबई में सुरक्षा पर सवाल, बीच बाजार में महिला की चाकू मारकर हत्या
राज्य के गृहमंत्री और कानून मंत्री दोनों ही टुमकुर जिले से
खास बात यह है कि राज्य के गृहमंत्री और कानून मंत्री दोनों ही टुमकुर जिले से ही आते हैं. अब सवाल उठ रहा है कि सरकार के दो मंत्री जब यहां से हैं तो जिले के अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधा क्यों नहीं मिल पाई. लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : साइको किलर संग 'सेल्फी' लेकर फंसे पुलिस वाले, मुस्कुराते हुए खींची थी तस्वीर