छात्रा की हत्या, बीच सड़क पर बाइक सवारों ने किया कत्ल, जांच में जुटी पुलिस
Karnataka: बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी कि बाइक सवार दो लड़कों ने उस पर हमला कर दिया.
Karnataka Murder Case: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में 19 साल की कॉलेज छात्रा (College Student) का गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके की है जब बीए फर्स्ट ईयर (BA First Year) की छात्रा देर शाम अपने घर लौट रही थी कि उस पर दो युवकों ने हमला कर दिया.
शानबोगनहल्ली की रहने वाली राशी (Rashi) नाम की युवती बस में सवार हो कर कॉलेज से घर लौट रही थी. डिब्बुर इलाके के पास राशी बस से उतरी और घर की ओर पैदर चलकर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और हमला कर दिया. युवकों ने चाकू से हमला कर युवती का गला काट दिया और मौके से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवती के गले से बहते खून को देख चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर युवकों की पहचान कर रही है.
Karnataka | 19-yr-old woman allegedly murdered after her throat was slit in Rajanukunte on outskirts of Bengaluru (17.01)
— ANI (@ANI) January 18, 2023
Incident took place last night near Shanubhogana village of Rajanukunte where vicitm who's a college student was murdered by accused Madhuchandra: Police pic.twitter.com/IKkkJg48Zq
स्कूटी से घसीटा बुजुर्ग को...
बेंगलुरु शहर से बीते दिन एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया था. यहां एक स्कूटी सवार युवक बुजुर्ग शख्स को स्कूटी से घसीटा दिखाई दिया. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर हुई और लोगों में आरोपी के प्रति बेहद गुस्सा दिखा. घसीटने जाने से पीड़ित शख्स का शरीर काफी छिल गया जिनका इलाज इस वक्त अस्पताल में चल रहा है.
आरोपी शख्स की पहचना अगिरो साहिल के नाम से हुई जो 25 साल है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें.