बेंगलूरु: कर्नाटक के चिकमगलुर जिले के मुदिगेरे इलाके में एक लड़की ने खुदकुशी कर ली है. मृतका को धमकाने और लव जिहाद जैसे मुद्दों में फंसाकर बदनाम करने के आरोप में स्थानीय बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि 20 साल की कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.  बड़ी बात ये है कि आत्महत्या के इस मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल समेत एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

चिकमगलुर जिले के एसपी अन्नामलाई के मुताबिक जब लोकल पुलिस मृतका के घर गई तो उन्हें एक सुसाइड लेटर मिला. सुसाइड लेटर में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल समेत पांच लोगों पर धमकी देने और एक मुस्लिम लड़के को लेकर बदनाम करने की बात लिखी मिली थी.



चिकमगलुर के एसपी अन्नामलाई के मुताबिक, लेटर में लिखा है कि पांच लोगों ने मृतका के घर जाकर मृतका और उसकी मां के साथ लड़ाई की. सुसाइड लेटर के मुताबिक पांच लोगों ने मृतका के ऊपर किसी और धर्म के लड़के के साथ घूमने का आरोप लगाया है. इस सब से परेशान होकर लड़की ने रात 10 बजे अपने घर में फांसी लगाकर हत्या कर ली.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुदिगेरे बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.