Karnataka Crime: प्यार और रिलेशनशिप के बाद हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने शादी करने से इनकार कर दिया था. इस सनकी प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके ऑफिस के बाहर करीब 15 बार चाकू मार दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक युवती का नाम पवित्रा नीलमणि बताया गया है, जो आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली थी. 


इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बताया कि युवती ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में काम करती थी. जबकि आरोपी हेल्थकेयर सेक्टर में काम कर रहा था. जिसका नाम दिनाकर बनाला बताया गया है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला है. 


शादी को लेकर शुरू हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, दिनाकर और लीला पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे और शादी करने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि, लीला का परिवार जाति में अंतर के चलते शादी के खिलाफ था. यहां तक सब कुछ ठीक चल रहा था, दोनों का रिलेशनशिप आगे बढ़ा, लेकिन जब लीला ने दिनकर को बताया कि उसका परिवार उनकी शादी के लिए नहीं मानेगा और उसे आखिर में अपने परिवार के फैसले का सम्मान करना होगा तो इससे दिनाकर काफी गुस्सा हो गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. 


सरेआम चाकू से गोदा
शादी को लेकर बात करने के लिए दिनाकर अपनी गर्लफ्रेंड के दफ्तर के बाहर पहुंच गया. जब लीला नीचे आई तो दोनों के बीच एक बार फिर तीखी झड़प हुई. कहासुनी के दौरान आरोपी ने चाकू निकाला और लीला पर हमला बोल दिया. उसने एक के बाद एक करीब 15 बार लीला पर चाकू से हमला किया. जिसके बाद लीला खून से लथपथ वहीं गिर पड़ी. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि लड़की ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. 


ये भी पढ़ें- Hyderabad Crime: ब्रेकअप वाली गर्लफ्रेंड के लिए बॉयफ्रेंड का बदलापुर, 'साइको सैंया' का डरावना इंतकाम, जानिए पूरी कहानी