Karnataka Crime: रिश्वत नहीं दी तो डॉक्टर ने सी-सेक्शन सर्जरी से किया इनकार, गर्भ में ही बच्चे की हुई मौत
Yadgir Crime: आरोप है कि सुजाता का परिवार जब पैसे लेकर आया, तभी डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. हालांकि, डिलीवरी में देरी होने के कारण बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई.
Karnataka Crime News: कर्नाटक के यादगीर जिले से एक डॉक्टर की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है. जहां 10,000 रुपये की रिश्वत न मिलने पर डॉक्टर ने सी-सेक्शन सर्जरी करने से इनकार कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि एक मां के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ की लापरवाही बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी पुजारी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
रिश्वत के पैसे में देरी से बच्चे की गर्भ में हुई मौत
अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय महिला संगीता गुरुवार (16 मार्च) को जिला अस्पताल में प्रसव कराने आई थीं. डॉ. पल्लवी ने कथित तौर पर उनकी सिजेरियन सर्जरी कराने से इनकार कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी. इसके बाद सुजाता का परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे की व्यवस्था करने के लिए चला गया.
अस्पताल परिसर में हुआ हंगामा
आरोप है कि सुजाता का परिवार जब पैसे लेकर आया, उसके बाद ही डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. डिलीवरी में देरी होने के कारण बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई.
परिवार के लोगों ने इस बात को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. इसके साथ वहां पलभर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे. हॉस्पिटल मैनेजर को इसे काबू करना मुश्किल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए भीड़ से आग्रह कर प्रदर्शन खत्म करवाया. पीड़िता की शिकायत पर डॉ. पल्लवी पुजारी को निलंबित कर दिया गया है.