Bangalore Airport: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीमा शुल्क अधिकारी ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब 69.40 लाख रुपये के सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था. सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 मार्च को इंडिगो की उड़ान से बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे आरोपी को रोक लिया. उसे संदेह के आधार पर रोका गया था लेकिन जांच में पुलिस को उसके चप्पल से लगभग 1.2 किलोग्राम सोने के टुकड़े मिले. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.
चप्पल में मिले सोने के कटे हुए टुकड़े
अधिकारी ने कहा, यात्री से उनके यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वह चिकित्सा के उद्देश्य से यात्रा कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उस सख्स से वैध चिकित्सा दस्तावेज दिखाने को कहा. हालांकि, यात्री वैध दस्तावेज प्रदान करने में असमर्थ रहा, जिससे अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ. सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि शक पर संदिग्ध यात्री की गहन जांच की गई. शरीर की जांच और उसके बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने पर पता चला कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पल पहन रखी थी, उसमें सोने के कटे हुए टुकड़े थे.
69.40 लाख रुपये कीमत का सोना
अधिकारी ने बताया कि चप्पलें काटकर खोली गईं. जिसके बाद आरोपी के स्लीपर से सोने के चार टुकड़े जब्त किए गए. कस्टम पुलिस ने 69.40 लाख रुपये मूल्य का 24 कैरेट की शुद्धता वाला कम से कम 1.2 किलोग्राम सोना जब्त किया. जिसके बाद आरोपी को तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया. सोने की तस्करी की गतिविधि भूमिका के संबंध में सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 112(बी)(i) के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाता है. जिसमें कम से कम 3 साल तक की सजा सुनाई जाती है. पुलिस ने कहा आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- Crime News: श्रीनगर में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार, गलत तरीके से छूने के आरोप