बेंगलुरू : कर्नाटक के कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे सीएम इब्राहिम गर्भपात विवाद में फंस गए हैं. आरोप है कि इब्राहिम ने अपनी ही बेटी का जबरन गर्भपात कराया. ये आरोप लगाया है उनके ही भाई सीएम खादर ने. दरअसल इब्राहिम की बेटी ने खादर के बेटे से 7 महीने पहले शादी की थी. बताया जा रहा है कि वह 4 महीने गर्भ से थी.


VIDEO : नए साल के जश्न में अश्लील डांस का तड़का, लेडी MLA ने किया आयोजन !


उनके घर से उनकी बहू और इब्राहिम की बेटी ईफ़ा को जबरन ले जाया गया


जानकारी यह भी है कि उस शादी से इब्राहिम खुश नहीं थे. भाई खादर की माने तो उनके घर से उनकी बहू और इब्राहिम की बेटी ईफ़ा को जबरन ले जाया गया. जहां आरोप के मुताबिक इब्राहिम ने दूध में गर्भपात की टेबलेट मिला कर उसे पिला दिया. जिसके बाद उसे विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया.



भयावह ! बेंगलुरू में सामूहिक छेड़छाड़ की घटना ने सिर शर्म से झुकाया


अस्पताल की तरफ से भी बयान ज़ारी कर कहा गया है कि उसकी हालत ख़राब थी


खादर और उसके बेटे को अन्धकार में रखा गया. खादर ने पुलिस कंप्लेंट करने की धमकी दी है. हालांकि अस्पताल की तरफ से भी बयान ज़ारी कर कहा गया है कि उसकी हालत इतनी ख़राब थी कि पति का इंतज़ार नहीं कर पाए. और क्योंकि गर्भ में टेबलेट के ज़हर फ़ैल चुका था ईफ़ा को बचाने के लिए बच्चे का गर्भपात करना पड़ा.


पंजाब : दिल दहला देगी ये वारदात ! प्रेमिका की हत्या कर शव घर के पास गाड़ दिया


कांग्रेस की सरकार में इब्राहिम एविएशन और I&B मिनिस्टर रह चुके है


बतादे कि कांग्रेस की सरकार में इब्राहिम एविएशन और I&B मिनिस्टर रह चुके है. हालांकि इब्राहिम की तरफ से अब तक कोई पक्ष नहीं दिया गया है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.