नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी गड़बड़ियों की आशंका के बीच दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से 'खालिस्तानी' आतंकवादियों पर नजर रखने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने पहली बार इस बारे में पोस्टर जारी कर के आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध खालिस्तानी दिखे या गतिविधि दिखे तो पुलिस को फोन किया जाए. इसके साथ ही अन्य पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के नाम से भी पोस्टर जारी किए गए हैं.


गणतंत्र दिवस की परेड को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के खासे इंतजाम किए हैं. इस बार दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी जांच की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही खूफिया जानकारियों के आधार पर पाकिस्तान समर्थित 'खालिस्तानी' खतरे को स्वीकारा गया है. दिल्ली पुलिस के पोस्टर में इंडियन मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आईएसआई समर्थित आतंकी संगठनों का जिक्र किया गया है. इसके साथ ही 'सिख फॉर जस्टिस'(SFJ) का भी नाम है.


गौरतलब है कि एसएफजे के प्रवक्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि जो भी 26 जनवरी को इंडिया गेट पर खालिस्तानी झंडा फहराएगा, उसे मोटा इनाम मिलेगा. दिल्ली पुलिस ने इस सभी आशंकाओं को गंभीरता से लिया है. तमाम खूफिया जानकारियों के आधार पर देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में गहन सुरक्षा ड्रिल चलाई जा रही है. कई लोगों को इस सिलसिले में हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.


इस बीच किसान आंदोलन भी जारी है और किसानों के ट्रैक्टर मार्च ने भी पुलिस की परेशानी बढ़ा रखी है. दिल्ली पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगाई जाए. क्योंकि, इससे कानून-व्यवस्था को लागू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. यही कारण है कि दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 50 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही रिजर्व पुलिस भी रहेगी.