मलप्पुरम: नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक नए नोटों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला केरल के मलप्पुरम जिले से है. पुलिस ने मलप्पुरम के दो इलाकों से दो हजार रूपए के 52.5 लाख रूपये की नकदी जब्त की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने बताया कि कल रात राष्ट्रीय राजमार्ग 213 पर कोझीकोड और मंजेरी के बीच वल्लूवम्पुरम पर एक गाड़ी की तलाशी के दौरान फज़ल-उर-रहमान और उन्नीमोई अपने बैग में 50 लाख रूपये ले जाते हुए मिले. वे दोनों कोझीकोड जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपी एक निजी बस में कोझीकोड से मंजेरी जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर नकदी जब्त की गई है.


उन्होंने कहा कि जब वे पैसों का हिसाब नहीं दे सके तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य घटना में, कल रात यातायात नियम के उल्लंघन के लिए नियमित जांच के दौरान मंजेरी थाने के नजदीक बाइक सवार एक युवक के पास से ढाई लाख रूपये जब्त किए गए.


पुलिस के मुताबि मंजेरी के निकट पट्ट्राकुलम के रहने वाले जमशीर को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.