नई दिल्ली: केरल में एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को उसके पांच साल के बच्चे और 19 साल की बहन की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने जहर मिली हुई आइसक्रीम गलती से खा ली थी जबकि आरोपी महिला ने खाने में जहर खुद सुसाइड करने के लिए डाला था.
25 साल की वर्षा अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती थी. इसके लिए उसने आइसक्रीम में चूहे मारने की दवा मिलाई थी. लेकिन, यह आइसक्रीम गलती से उसके पांच साल के बच्चे और बहन ने खा ली. पुलिस ने वर्षा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वर्षा ने पहले आइसक्रीम में जहर मिलाकर खुद खाया और जब उसे परेशानी होने लगी तो वह कमरे में चली गई. उसने आइसक्रीम का वह डब्बा वहीं टेबल पर छोड़ दिया. इसके बाद गलती से यह जहर मिली आइसक्रीम उसके बेटे और बहन ने खा ली. इसके बाद उन्होने रेस्टोरेंट से बिरयानी भी मंगाई.
इसके बाद देर रात को बेटे ने उल्टियां शुरू कर दीं. जब हालात बिगड़ने लगे तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. घटना 11 फरवरी की है और इलाज के दौरान 12 फरवरी को उसके बेटे की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी की बहन भी बिमार पड़ गई. 24 फरवरी को उसने भी दम तोड़ दिया.
इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान यह खुलासा किया और फिर वर्षा को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस यह सोचती रही कि बिरयानी खाकर दोनों की तबीयत बिगड़ी थी. इस बीच वर्षा अपने कांड को लेकर बिल्कुल चुपचाप थी. बाद में पुलिस ने पूरा मामला खोल दिया.
वर्षा अपने मायके आई थी और अपने परिजनों के साथ कुछ दिन बिताना चाहती थी. इसी दौरान उसने यह घटना की. हालांकि अभी पुलिस यह साफ नहीं कर पाई है कि किन कारणों से उसने आत्महत्या का प्रयास किया था. इस मामले में वर्षा के फोन आदि की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
परीक्षा में फेल होने का डर था तो दे दी जान, 14वीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या
बिहार में शराब तस्करों को तांडव, एएसआई की गोली मारकर हत्या की