लखनऊ: अलीगढ़ से अगवा हुए होम्योपैथिक डॉक्टर को मुक्त कराया गया है. 20 लाख की फिरौती के लिए डॉक्टर का अपहरण किया गया था. अपराधियों की तलाश चल रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर जल्द ही अपराधी दबोचे जाएंगे. अपहरण की घटना के बाद अधिकारियों के हाथपांव फूले हुए थे लेकिन अब उन्होंने राहत की सांस ली है.


अलीगढ़ के एसपी कुलदीप एस गुणवंत ने बताया कि डॉक्टर सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि 20 लाख की फिरौती अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी. जानकारी के अनुसार क्वार्सी इलाके में होम्योपैथिक डॉक्टर शीलेंद्र अपनी क्लीनिक चलाते हैं. 28 जनवरी की सुबह उनका अपहरण कर लिया गया था.


कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी के फोन पर अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 20 लाख रुपए फिरौती के तौर पर मांगे. घटना की सूचना पुलिस को हो गई और फिर जांच शुरू हुई. प्राथमिक जांच में ही पता चल गया कि अगवा कर के उन्हें कासगंज के कटरी इलाके में रखा गया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें इस पर काम कर रही थीं.


पुलिस की हलचल बढ़ी तो बदमाशों के पसीने छूटने लगे. उन्होंने देर शाम डॉक्टर को कटरी से बाहर लाकर छोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस ने कहा कि खुद ही डॉक्टर मुक्त होकर घर पहुंच गए और पुलिस को सूचना मिली. उन्होंने कहा कि पीड़ित से पूछताछ की जा रही है कि उन्हें कहां-कहां और किन परिस्थियों में रखा गया था.


साथ ही अपराधियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. गौरतलब है कि फिरौती की रकम के साथ ही बदमाशों ने उनकी पत्नी को नोएडा बुलाया था. ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर उनकी पत्नी पैसे के साथ पहुंच गई थीं और पुलिस ने भी जाल बिछाया था. दावा है कि पैसे लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा और खबर आई कि डॉक्टर सकुशल अपने घर पहुंच गए हैं.


पूरा घटनाक्रम 60 घंटों तक चला. अब लोगों का कहना है कि फिरौती की रकम लिए बिना बदमाशों ने कैसे छोड़ा इस बारे में जांच होनी चाहिए. साथ ही अपहरण की इतनी सनसनीखेज घटना के बाद इलाके के तमाम लोग दहशत में है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़ में आने के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: 


शराबबंदी वाले बिहार में बरामद हुई 2 करोड़ की 'बोतलें', ट्रकों में भर कर पहुंची थीं


दोस्त ने 'गर्लफ्रेंड' संग बनाए संबंध तो कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार