भोपाल: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रहस्यमयी ढंग से रह रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पिछले 10 सालों से अपनी पहचान छिपाकर एक होटका का संचालन कर रहा था. जिले में कभी किसी का शक उसकी ओर नहीं गया था. बुधवार को जब पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम ने इसे गिरफ्तार किया तो पूरा मामला सामने आया. सभी इससे चकित थे.


लोगों को यह कहानी किसी फिल्मी किस्से जैसी लग रही है. जिले में हर तरफ इसी की चर्चा है. आश्चर्य की बात है कि जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ 50 से ज्यादा अपहरण के मामले दर्ज हैं. बिहार के रहने वाले आरोपी का असली नाम चंदन सोनार है जबकि वह चंद्रमोहन के नाम से यहां काम कर रहा था.


पुलिस ने बताया कि अपराध की दुनिया में चंदन ने कॉलेज के जमाने से ही कदम रख दिया था. पश्चिम बंगाल में एक राजनेता और बड़े व्यापारी के अपहरण के मामले में बंगाल पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. तलाश के दौरान ही उसके सिंगरौली में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया. स्थानीय स्तर पर उसका रिकार्ड क्लीन था.


जब पश्चिम बंगाल पुलिस को इसबारे में सूचना मिली तो लोकल पुलिस से यह साझा की गई. पहले तो लोकल पुलिस को लगा कि कोई गलतफहमी लेकिन जांच के बाद सभी दंग थे. आरोपी एक नामी स्थानीय होटल का संचालन भी कर रहा था और उसने यहां एक साफ-सुथरी छवि बना रखी थी. लेकिन, किसी को पता नहीं था कि कई राज्यों की पुलिस उसे खोज रही है.


बंगाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शातिर आरोपी बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है. पढ़ाई के दौरान ही इस पर कई अपहरण और हत्या के मामले दर्ज हुए हैं. हाजीपुर और रांची की जेल में यह 6 साल सजा भी काट चुका है. 2011 में जेल से छूटने के बाद इसने अपना ठिकाना बदल लिया और ठेकेदारी और होटल के धंधे में आ गया.


यह भी पढ़ें: 


इजराइली एंबेसी ब्लास्ट और एंटीलिया के पास विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने के तार तिहाड़ इलाके से जुड़े


अवैध संबंध के शक में पत्नी के हाथ-पांव काटे, शराब के नशे में की वारदात