कोच्चि : रंगमंच पर कार्यक्रम चल रहा था और कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे. लेकिन, कोच्चि के इस कार्यक्रम में अचानक दिल दहला देने वाली घटना हो गई. भरतनाट्यम के दौरान मशहूर डांसर ओमनकुट्टन अचानक गिर पड़े. और इसके बाद वे उठ नहीं पाए. उनकी मौत हो गई.


वे अपने गुरू के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति दे रहे थे


असल में वे अपने गुरू के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति दे रहे थे. अचानक वो जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों को लगा कि ये डांस का एक हिस्सा है, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं जैसा लोग सोच रहे थे. 48 साल के ओमनकुट्टन की मौत हो चुकी थी.


यह भी पढ़ें : राजस्थान : मिला 'संदेह का लाभ', पूर्व मंत्री बाबू लाल नागर दुष्कर्म के आरोप से बरी


यह भी पढ़ें : सूरत में 'बछड़े का सिर' मिलने के बाद तनाव, पथराव और आगज़नी


दर्शकों ने अपनी आंखों के सामने एक मौत को लाइव देखा


ये शायद पहला मौका है, जब डांस परफॉर्मेंस देख रहे दर्शकों ने अपनी आंखों के सामने एक मौत को लाइव देखा. क्लासिकल डांसर ओमनकुट्टन की मौत की खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी.


ओमनकुट्टन पिछले 25 सालों से क्लासिकल डांस कर रहे थे


मशहूर डांसर ओमनकुट्टन पिछले 25 सालों से क्लासिकल डांस कर रहे थे. उन्होंन देश-विदेश के कई बड़े स्टेज शोज किए थे. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस डांसर की मौत इस तरह होगी. वो भी मंच पर होगी, अपने चाहने वालों के सामने.


यह भी पढ़ें : यूपी : 'जानवर' बने पशु तस्तर, रेलवे फाटक नहीं खोलने पर कर्मी की उंगलियां काटी


यह भी पढ़ें : फेसबुक पर 'लाइव' हुआ था 'गैंगरेप', तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार