हेलमेट पहन कर आए लुटेरे, हथियार के बल पर ले गए 30 किलो सोना
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने मन्नपुरम ब्रांच से 30 किलो सोना लूट लिया है. सभी बदमाश हेलमेट पहन कर आए थे और करोड़ों के सोने पर हाथ फेर गए.
पुणे : बेकरी की दुकान में लगी आग, 'ताले' में बंद छह मजदूर जलकर मरे
गोल्ड लोन एजेंसी मन्नापुरम के कार्य़ालय में चार हथियारबंद लोग घुसे
पुलिस के अनुसार बारानगर थानाक्षेत्र में स्थित गोल्ड लोन एजेंसी मन्नापुरम के कार्य़ालय में चार हथियारबंद लोग घुसे. सभी ने हेलमेट पहनी हुई थी और उन्होंने हथियार दिखाकर वहां मौजूद सभी लोगों को डरा दिया. इसके बाद 30 किलो से भी ज्यादा सोना बैग में भर कर फरार हो गए.
नोटबंदी : काले धन का 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', दुबई और हांगकांग तक लोढा का जाल
जानकार के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसमें किसी जानकार के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से बौखलाए हुए कालाबजारी और आपराधिक तत्व सोने के पीछे पड़े हुए हैं. पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.
झारखंड में कोयला खदान हादसा : 7 शव मिले, कई अभी भी फंसे हुए हैं, PM ने जताया दुख