Kolkata Crime: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के बिजॉयगढ़ में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक बुजुर्ग महिला के अपनी 38 वर्षीय बेटी की लाश के साथ रहने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक घर से एक फूड डिलीवरी बॉय को दुर्गंध आई जिसके बाद जादवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर लाश को निकाला.
जब पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 68 साल है अपनी 38 वर्षीय बेटी के शव के पास बैठी थी. बुजुर्ग महिला की पहचान दीपाली बसु और बेटी की पहचान संचिता बसु के रूप में हुई है. मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.
दो-तीन पहले मौत होने का अनुमान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी दोनों ही मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी की मौत की खबर किसी को नहीं दी थी. जब एक फूड डिलीवरी बॉय ने महसूस किया कि घर से बदबू आ रही है तो उसने अलार्म बजाया जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
लाश देखकर पुलिस ने दो से तीन दिन पहले बेटी की मौत का अंदाजा लगाया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि मां-बेटी के पास आय का कोई जरिया नहीं था इसलिए उनका एक रिश्तेदार उन्हें खाना भेजता था. अब संचिता बसु की मौत की वजह क्या है, उसकी मौत कैसे हुई इसका पता अब तक नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस इसका पता लगा रही है.
साल 2015 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पार्थ डे अपनी बहन देबजानी डे और दो पालतू कुत्तों के कंकालों के साथ छह महीने तक रहा था. इस घटना का खुलासा तब हुआ था जब पार्थ के पिता ने खुद को आग लगा ली थी.
ये भी पढ़ें: