कोलकाता: शहर के कस्बा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में बंगाल की एक स्थानीय अभिनेत्री का शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया.


दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब अभिनेत्री की मां फ्लैट में आई. फ्लैट में अभिनेत्री अकेली रहती थी. जब बितास्ता ने दरवाजा नहीं खोला तब उसकी मां और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अभिनेत्री का शव छत से लटक रहा था.