Crime News: वॉशरूम में बेटी को दिया जन्म फिर खिड़की से बाहर फेंका, दी ये दलील
Kolkata Crime: नवजात को जमीन में लहूलुहान पड़ा देख पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. कहा जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है और परिवार में भी किसी को उसके गर्भवती होने की खबर नहीं थी.
![Crime News: वॉशरूम में बेटी को दिया जन्म फिर खिड़की से बाहर फेंका, दी ये दलील Kolkata Woman born child in washroom then killed not know about her pregnancy Crime News: वॉशरूम में बेटी को दिया जन्म फिर खिड़की से बाहर फेंका, दी ये दलील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/964c5c3a1419c906107c7788b23067481682395605297646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mother Killed Infant: कोलकाता में एक मां की निर्ममता की मिसाल देखने को मिली है. यहां एक महिला ने घर के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया और फिर उसकी जान ले ली. घटना 22 अप्रैल की बताई जा रही है. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और फिर उसके रोने की आवाज से डर गई. इसके बाद उसने नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया.
आरोपी महिला का कहना है कि उसे अपने गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी. उसे आम दिनों की तरह मासिक धर्म हो रहा था. ऐसे में जब वह वॉशरूम गई और अचानक ही बच्चे को जन्म दिया तो वह हैरान रह गई. बच्चे को देखकर वह डर गई और उसने खिड़की का शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर फेंक दिया.
मानसिक रूप से अस्थिर है महिला?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पड़ोसियों ने खिड़की का शीशा टूटने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे. नवजात को जमीन में लहूलुहान पड़ा देख पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं दूसरी ओर महिला के शरीर के निचले हिस्से से भी खून बह रहा था. महिला और उसके बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बच्चे की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है और परिवार में भी किसी को उसके गर्भवती होने की खबर नहीं थी.
अधिकारी की मानें तो महिला जून 2022 से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसने नवंबर में शादी की थी. महिला का पति भी शराबी है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या उसे जन्म के बाद मरने के इरादे से किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Kolkata Crime: बेटी की लाश के साथ घर में रह रही थी महिला, डिलीवरी बॉय आया तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)