अपराध की दुनिया में 'मम्मी' के नाम से मशहूर दिल्ली की लेडी डॉन गिरफ्तार
इस लेडी डॉन और इसके परिवार पर कुल 113 संगीन मामले दर्ज हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली ने एक ऐसी लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है जो अपराध की दुनिया में मम्मी के नाम से जानी जाती है. ये ऐसी लेडी डॉन है जो खुद तो अपराध करती ही है अपने 8 बेटों से भी ताबड़तोड़ वारदात करवा रही थी. इस लेडी डॉन और इसके परिवार पर कुल 113 संगीन मामले दर्ज हैं.
कभी 62 साल की बशीरन के नाम से संगम विहार में अपराधी तो क्या पुलिस भी कांपती थी. कई संगीन मामलों में वो कोर्ट से भगोड़ा घोषित हो चुकी थी. पुलिस उसकी 8 महीने से तलाश कर रही थी और आखिरकार उसे संगम विहार से ही गिरफ्तार कर लिया गया,इसे अपराधी मम्मी के नाम से पुकारते थे.
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले बशीरन के खौफ की पूरी कहानी दिखाई गई थी जिसमें बताया गया था कि किस तरह से बशीरन ने संगम विहार के सरकारी बोरिंग पर कब्ज़ा किया हुआ था. वो शराब की तस्करी से लेकर सुपारी लेकर हत्याएं करवाती है और किस तरह से वो नाबालिग बच्चों को नशे की लत लगाकर अपने गैंग में शामिल करती है. उसके गैंग में सैकड़ों बच्चे हैं वो अपना पूरा सिंडिकेट इसी घर से चला रही थी जिसे हाल ही में सील कर दिया गया था. अपने इस घर को डिसील कराने की कोशिश के दौरान ही उसे पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक बशीरन एक ऐसी मां है जो खुद तो अपराध करती ही है अपनो बच्चों से भी ताबड़तोड़ वारदात करवाती है. बशीरन और उसके पूरे परिवार पर कुल 113 संगीन मामले दर्ज हैं. बशरीन के आठ बेटे हैं.
बशीरन यानि गैंग की सरगना पर 9 मामले दर्ज हैं उसके बेटों में शमीम पर 42, शकील पर 15, वकील पर 13, राहुल पर 3, फैज़ल पर 9, सनी पर 9, सलमान पर 2, और एक नाबालिग बेटे पर 11 संगीन मामले दर्ज हैं. इन मामलों में 7 केस हत्या के और 3 हत्या की कोशिश के हैं.
बशीरन पर शिकंजा कसना तब शुरू हुआ जब इसी साल जनवरी में उसने एक लड़के को अगवा करवाकर घर के पास जंगल में उसकी हत्या करवानी चाही, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और वह लड़का बच गया. तब पता चला कि बशीरन ने जंगल में 17 सितंबर 2017 को मिराज नाम के एक लड़के की हत्या करवाकर उसे वहीं दफन करवा दिया था. अब पुलिस पूरे परिवार के खिलाफ मकोका कर तहत कार्रवाई कर रही है. बशीरन के घर में 3 लोग फरार हैं, दो जेल में हैं और तीन जमानत पर बाहर हैं.