लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोतवाली थाना की बुढ़ाना गेट में चौकी इंचार्ज महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. 20 हजार रुपये घूस लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला दरोगा ने दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी पर से कुकर्म की धारा हटाने की एवज में घूस मांगी थी.


यह भी पढ़ें : मेरठ की 'लेडी राबर्स' : लेडी कांस्टेबल ने भेष बदलकर पकड़ा, यात्रियों को बनाती थी शिकार

दुष्कर्म व कुकर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी

गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी ने अपने पति व उसके पांच परिजनों पर दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म व कुकर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि बुढ़ाना गेट चौकी इंचार्ज अमृता यादव दुष्कर्म और कुकर्म की धारा हटाने की एवज में एक लाख रुपये की घूस मांग रही थी. जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार रोधी (एंटी करप्शन) दस्ते से की गई.

यह भी पढ़ें : यूपी : प्रेमी की हत्या के बाद पिता ने बेटी का भी गला दबाया, मृत समझ खेत में फेंका

केमिकल लगे 20 हजार रुपये देकर चौकी इंचार्ज के पास भेजा

इस पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाते हुए मंगलवार को इस व्यक्ति को केमिकल लगे 20 हजार रुपये देकर चौकी इंचार्ज अमृता यादव से मिलने भेजा. जैसे ही उसने बुढ़ाना गेट चौकी में दरोगा अमृता यादव को रकम सौंपी, एंटी करप्शन की टीम ने अमृता यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम महिला दरोगा को अपने साथ देहली गेट थाने ले गई. जहां से उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.