लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शातिर तस्करों को पकड़ा गया है. उनके पास बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. उसने बहुत ही आश्चर्यजनक ढंग से सोना छिपाकर रखा था. पकड़े गए सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है. जिस तरह से सोना भारत लाया गया था उसे देख अधिकारियों के होश उड़ गए.


पुलिस के अनुसार कस्टम ने तस्करों के पास से तीन किलो सोना बरामद किया है जिसकी कीमत बाजार में एक करोड़ 49 लाख 19 हजार बताई गई है. सबसे आश्चर्य की बात है कि सोना अंडरवियर में छिपा कर रखा गया था. कस्टम ने जानकारी दी कि सोना विशेष ढंग से ढाल कर अंडरवियर में रखा गया था. आरोपी ने दो-दो अंडरवियर पहने थे. इसी में तीन किलो सोना रखा गया था.


अलग-अलग चार तस्करों ने यह कारनाम रचा था. अब उनसे पूछताछ हो रही है. क्योंकि यह सोना कहां से लाया जा रहा था और कहां के लिए लाया गया था इस बारे में जानकारी निकालनी है. इसके साथ ही चारों ने इससे पहले कितना ऐसा काम किया है इस बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. कस्टम ने इस घटना के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर कड़ी कर दी है.


गौरतलब है कि इससे पहले इसी एयरपोर्ट पर मिक्सर के अंदर सोना पकड़ा गया था. यह सोना मिक्सर के मोटर के अंदर ढाल कर छिपाया गया था. अधिकारियों को यात्री के यात्रा विवरण को देखकर शक हुआ और जब गहन तलाशी की गई तो सोने का पता चला. यह सारा सोना दुबई से लाया जा रहा है. इसके पीछे माफिया के होने का शक भी जाहिर किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 


भींड में डकैती का 'म्यूजियम', फिरौती वाली चिट्ठी से लेकर फूलन देवी की बंदूक तक


रिंकू शर्मा हत्याकांड: क्राइम ब्रांच को सौंपा गया केस, जल्द मामले की छानबीन करने का आदेश