लखनऊ: तीन साल से फरार लश्कर आतंकी अब्दुल नईम गिरफ्तार
तीन साल से फरार आतंकी की तलाश खुफिया एजेंसियों को थी, बताया जा रहा है कि ये आतंकी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े धमाके की फिराक में था लेकिन खुफिया एजेंसियों ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया.
नई दिल्ली: तीन साल से पुलिस की कस्टडी से फरार लश्कर के आतंकी शेख अब्दुल नईम को एनआईए ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े धमाके की फिराक में था लेकिन खुफिया एजेंसियों ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया.
2006 में हैदराबाद में हुए धमाकों का आरोपी आतंकी शेख अब्दुल नईम 2014 में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद से खुफिया एंजेसियां उसकी तलाश में जी-जान से जुटी थी. कॉल इंटरसेप्ट में आतंक के इस प्लान का खुलासा होने के बाद NIA की टीम ने लखनऊ के एक होटल पर छापा मारकर आतंकी को गिरफ्तार कर लिया.
NIA को आतंकी के पास से सेना के कैंपों की तस्वीरें मिली हैं. इसके साथ ही किसी बिजली प्लांट की तस्वीर भी उसके पास से बरामद हुई है. एनआईए आतंकी नईम को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है, जहां पूछताछ के बाद आंतक के पूरे प्लान का पूरा खुलासा हो सकेगा.