भरतपुर: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधी भरतपुर की सेवर जेल में बंद है. सवाल ये है कि अगर लॉरेंस बिश्नोई नाम का ये अपराधी जेल में है तो फेसबुक पर इसका अकाउंट कौन अपडेट कर रहा है? या फिर जेल से ही ये अपराधी फेसबुक चला रहा है?
भरतपुर की सेवर जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई. इस अपराधी ने हाल ही में अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस शातिर अपराधी लॉरेंस के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली जा रही हैं. हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उसने हत्या की एक वारदात की जिम्मेदारी ली है.
ये बात पता चलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल एक टीम ने जेल में तलाशी अभियान चलाया लेकिन बिश्नोई के पास से कोई मोबाइल नहीं मिला. अब पुलिस इस बात की जानकारी करने में जुट गई है कि इस अकाउंट को कौन चला रहा है और कहां से चला रहा है.
महाराष्ट्र चुनाव: क्या उद्धव ठाकरे को सता रहा है बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं का डर?
इस गैंगस्टर के खिलाफ चंडीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं और इसे हाल ही में जोधपुर से भरतपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. इस अपराधी ने फेसबुक पर अपनी काली करतूतों की कई तस्वीरें भी डाल रखी हैं जिनमें यह बंदूकों और तमंचों के साथ दिख रहा है.