'लाइक घोटाला' : अरबों ठगने वाले अनुभव मित्तल की मुसीबत बढ़ी, पड़ा IT का छापा
नई दिल्ली/नोएडा : वेबसाइट पर 'लाइक' के जरिए अरबों की कथित धोखाधड़ी करने वाले अनुभव मित्तल के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. यूपी के हापुड़ में पिलखुवा स्थित घर पर शुक्रवार की शाम को छापा मारा गया. आयकर अधिकारियों का कहना है कि अभी पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें : 'लाईक घोटाला' : 27 साल का 'डिजिटल नटवर लाल', जानें अनुभव मित्तल की पूरी कहानी
खुलासा 1 : पिलखुवा के सिण्डीकेट बैंक में अनुभव के एक लॉकर का पता चला है
पिलखुवा के सिण्डीकेट बैंक में अनुभव के एक लॉकर का पता चला है. आयकर अधिकारियों को उसकी दादी मूर्ति देवी से तीन घंटे की पूछताछ के बाद इस बारे में जानकारी मिली. अनुभव का लॉकर सील कर दिया गया है. हालांकि 7 लाख लोगों को इंटरनेट के जरियें 3700 करोड़ का चूना लगाने की जानकारी पाकर अनुभव के माता, पिता घर व दुकान छोड़कर फरार हो गये है.
यह भी पढ़ें : 'लाइक' पर पैसा देने का वादा निकला फर्जीवाड़ा, 37 अरब का गड़बड़झाला
खुलासा 2 : साढ़े तीन साल पहले ही उसे अनपी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था
अनुभव के पिलखुवा स्थित घर पर पुलिस तैनात की गयी है. हालांकि, अनुभव के रिश्तेदार दावा कर रहे है कि पिता सुनील मित्तल ने साढ़े तीन साल पहले ही उसे अनपी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था. लेकिन, पुलिस इस मामले के हर पहलू को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें : नोएडा : कराटे का मेडल जीत अस्पताल पहुंची 'गजल', मासूम की रहस्यमयी मौत
बेनामी प्रॉपर्टी की आशंका से इनकार नहीं किया गया है
अन्य ठिकानों पर भी आयकर विभाग कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिन लोगों ने सबसे ज्यादा लोगों को इस कंपनी से जोड़ा है उनपर भी पुलिस और आयकर विभाग की नजर है. बैंक खातों के साथ ही चल-अचल संपत्ति और बेनामी प्रॉपर्टी की आशंका से इनकार नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें : हादसे के शिकार लड़के की तस्वीरें खींचते रहे लोग, लड़के की मौत