नई दिल्ली/लखनऊ : सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल के खिलाफ यूपी पुलिस की एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है. मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी भी हो रही है. एसटीएफ की टीम ने कानपुर के हरजिंदर इलाके में वो मकान सील कर दिया है, जिसमें अनुभव मित्तल की पत्नी के मां-बाप रहते थे.


निदेशालय ने भी मित्तल के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है


एसटीएफ को मकान से कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने भी मित्तल के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. जालसाजी के केस में यूपी पुलिस के महानिदेशक जावीद अहमद ने बैंकों पर भी उंगली उठाई है. डीजीपी ने कहा है कि जालसाजी के इस मामले में बैंक ने भी गड़बड़ी की है.


यह भी पढ़ें : झकझोर देने वाली खबर, पिता से परेशान बच्चियों ने दीवार पर लिखा अपना दर्द


अनुभव मित्तल ने जाल बिछाकर जो 37 सौ करोड़ रुपये जुटाए


लाइक के बदले करीब सात लाख लोगों से करीब 3700 करोड़ रुपये की ठगी की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अभी सबसे बड़ा सवाल है कि ठगी के मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल ने जाल बिछाकर जो 37 सौ करोड़ रुपये जुटाए, उन्हें कहां ठिकाने लगाया. लगातार अनुभव मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. रविवार को प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज कर लिया.


मित्तल के ठिकानों से करोड़ों की जायदाद के कागजात मिले


एबीपी न्यूज को जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय को अनुभव मित्तल के ठिकानों से करोड़ों की जायदाद के कागजात मिले हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय अनुभव की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रहा है ताकि उन लोगों का पैसा निकाला जा सके जिनकी गाढ़ी कमाई पर 'डाका' पड़ गया है. अब उन बैंकों से भी संपर्क किया जा रहा है जिनके जरिए अनुभव अपना ये गोरखधंधा चला रहा था.


यह भी पढ़ें : दिल्ली का शर्मनाक चेहरा, दुष्कर्म के बाद नाबालिग की लगाई बोली, 70 हजार में बेचा


अनुभव मित्तल की कंपनी ने दो करोड़ रुपये कैश जमा करवाए


अभी तक की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के दौरान अनुभव मित्तल की कंपनी ने दो करोड़ रुपये कैश जमा करवाए. ये पैसा गाजियाबाद के एक्सिस बैंक की राजनगर शाखा में जमा कराया गया. अब इनकम टैक्स विभाग ये जांच कर रहा है कि दूसरी कंपनियों ने अनुभव की कंपनियों को पैसा क्यों भेजा, जबकि इनके बीच कारोबार के कोई सबूत नहीं मिले हैं.


फर्जीवाड़े के इस पूरे खेल का खुलासा चार दिन पहले हुआ था


फर्जीवाड़े के इस पूरे खेल का खुलासा चार दिन पहले हुआ था. जब यूपी एसटीएफ ने अब्लेज इंफो सॉल्यूशंस नाम की कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल को गिरफ्तार किया था. कंपनी की करतूत सामने आने के बाद उन लोगों के होश उड़ गए जो सिर्फ लाइक के जरिए पैसे कमाने की लालच में फंस गए थे.
अभी तक कुल 16 सौ लोग पुलिस को अपनी शिकायत दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें : बिहार : CM की शराबबंदी को 'झटका', तस्करों का साथ दे रहा था पूरा पुलिस थाना


ठगी का ये जाल सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी फैला था


जांच में ये भी सामने आया है कि ठगी का ये जाल सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी फैला था. मस्कट और नाइजीरिया के भी कई लोगों ने भी जल्दी मुनाफे के झांसे में आकर कंपनी में पैसा लगाया था. अब फर्जीवाड़े के इस जाल का मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल गिरफ्त में हैं, मित्तल का वो खाता तो फ्रिज कर दिया गया है जिसमें पांच सौ बीस करोड़ रुपये जमा हैं. अब सवाल ये है कि बाकी के 3200 करोड़ रुपये का क्या हुआ?


यह भी पढ़ें : भोपाल हत्याकांड : खौफनाक मर्डर केस में फिर दिल दहला देने वाला खुलासा